धनबाद, फरवरी 22 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गत एक फरवरी को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मास्टर कॉलोनी गोविंदपुर निवासी प्रफुल्ल ओझा (57) का इलाज के दौरान कोलकाता के एक अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया। वह डीआरएम कार्यालय धनबाद में सीनियर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे। ओझा झारखंड सशस्त्र वाहिनी-3 से अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर रामाकांत ओझा का बडे पुत्र थे। प्रफुल्ल उस वक्त घायल हो गए थे जब वह अपने परिवार के साथ देवघर से आईटेन कार से देवघर से पूजा कर घर लौट रहे थे। गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर पालोबेड़ा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। कार प्रफुल्ल ओझा के छोटे भाई अरविंद ओझा चला रहे थे। उक्त दुर्घटना में प्रफुल्ल ओझा की पत्नी सुधा ओझा एवं छोटे भाई अरविंद ओझा की मौत हो गई थी। प्रफुल्ल ओझा ...