रांची, जनवरी 27 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के चचगुरा गांव निवासी 32 वर्षीय जीतबहान गोप की रविवार की शाम इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। 21 फरवरी की रात गड़गांव चौक के पास सड़क पार कर रहे जीतबहान को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया था। चचगुरा निवासी स्व. हबू गोप का जीतबहान गोप इकलौता पुत्र था। पिता की मौत के बाद जीतबहान परिवार का पूरा बोझ उठा रखा था। घटना के बाद पत्नी और बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...