मुरादाबाद, जून 1 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव लतीफपुर निवासी युवक की काशीपुर जाते समय गांव खूटखेड़ा में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, जिससे परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के गांव लतीफपुर निवासी सुधांशु शर्मा उम्र 24 पुत्र इंद्रमणि शर्मा 29 मई 2025 को अपनी बाइक से काशीपुर प्राईवेट कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहा था जैसे ही वह क्षेत्र के गांव खूंटखेड़ा के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुधांशु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से डायल 108 एंबुलेंस से सीएससी कांठ ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। राहगीरों ने घायल युवक की सूचना परिजनों को दी, परिजन मुराद...