पलामू, दिसम्बर 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में जख्मी लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के औराटाड़ गांव निवासी 28 वर्षीय शिव बच्चन सिंह की मौत इलाज के क्रम में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में रविवार की रात में हो गई है। एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। एमआरएमसीएच टीओपी प्रभारी पुष्पा डोडराय ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर संबंधित थाना को भेज दिया गया है। आवेदन के अनुसार रविवार को चतरा से लौटने के क्रम में रेवद गांव में उनकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों को सूचना देते हुए निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। बाद में उन्हे एमआरएमसीए में भर्ती कराया गया।

हिंदी ह...