देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से गंभीर रूप से घायल महिला की रिम्स रांची में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना 29 अगस्त की है, लेकिन पीड़ित परिवार का विस्तृत बयान 30 सितंबर 2025 को बरियातू थाना पुलिस के समक्ष दर्ज किया गया था। मृतका लीलावती देवी उम्र 55 वर्ष, पत्नी राजू राणा, जो जसीडीह थाना के चांदपुर निवासी थी। मृतका के पुत्र सोनू राणा ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया कि उनकी मां 29 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे सड़क पार कर ठाकुर का घर नाखून कटवाने जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बुलेट नंबर 25-बीएच-9180-एफ के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत मेघा हेल्थ केयर, कुंडा मोड़ ले गए, जह...