सीवान, दिसम्बर 4 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के गोपी पतियांव गांव निवासी व सड़क दुर्घटना में घायल जय प्रकाश सिंह की 40 वर्षीय पत्नी सुभवती देवी की गोरखपुर में इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गयी। मौत की सूचना पाकर परिजन दहाड़ मार कर रोने - बिलखने लगे। मृतका रघुनाथपुर थाने के दुदहां अपने नैहर गई थी, तभी 30 नवंबर को शौच जाने के समय अनियंत्रित टाटा मैजिक ने उसे ठोकर मार दिया था। इस घटना में दो बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए थे।घटना के बाद सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। इस घटना में सुभवती देवी को गंभीर चोट लगी थी। उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था, तभी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर गोपी पतियांव लाया गया। शव को परिजन जैसे ही गांव लेकर पहुंचे पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्र...