जमशेदपुर, जनवरी 12 -- मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास शनिवार शाम चेसिस की चपेट में आकर जान गंवाने लाल कुमार विश्वकर्मा की घायल पत्नी नीलम विश्वकर्मा ने भी देर रात घायल टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार दोपहर सीतारामडेरा थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान विधायक सरयू राय, भाजपा नेता नीरज सिंह, प्रीति सिन्हा समेत अन्य लोग भी थाना पहुंचे और परिजनों का समर्थन किया। परिजन चेसिस मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि जिस चेसिस से दुर्घटना हुई है, वह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह उर्फ तोते की है। परिजनों ने 50 लाख रुपये मुआवजा और मृत दंपती के बच्चों को नौकरी देने की मांग की। हालांकि गुरमीत सिंह इलाज के लिए शहर से बाहर हैं। विधायक सरयू राय ने उनसे ...