मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के जखा लिंक मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल 8 वर्षीय बालिका ने मंगलवार देर रात इलाज के लिए आगरा ले जाते समय दम तोड़ दिया। बालिका को सोमवार शाम को ईको कार ने टक्कर मार दी थी। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। सोमवार को सुधांशु उर्फ आशु पुत्र राकेश निवासी जखा अपनी पत्नी कल्पना व भांजी जाह्नवी उर्फ पलक पुत्री विनेश निवासी आसफाबाद जिला फिरोजाबाद के साथ बेवर से दवा लेकर गांव वापस लौट रहा था। तभी जखा लिंक मार्ग पर सामने से आ रही ईको कार ने टक्कर मार दी। जिससे कल्पना, सुधांशु व जाह्नवी घायल हो गए थे। घायलों को सीएचसी बेवर लाया गया, जहां से परिजन निजी अस्पताल मैनपुरी ले गए। हालत में सुधार न होने पर आगरा ले जाते समय मंगलवार रात 8 वर्षीय जाह्नवी ने दम तोड़ दिया। मृतका अपनी ननिहाल जखा में रह...