दुमका, दिसम्बर 31 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। तालझारी क्षेत्र अंतर्गत काला डुमरिया पंचायत के खिजुरमा गांव निवासी नंदलाल राय की पुत्री आशा कुमारी को छह दिन पूर्व एक बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया था। घटना के समय आशा कुमारी अपने घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान बाइक चालक धक्का मार कर भागने में सफल रहा। आसपास के लोगों के द्वारा घायल बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में उपचार कराया। इसके पश्चात उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पहले देवघर एम्स भेजा गया। जिसके बाद घायल बच्ची को गंभीर हालत में रांची रिम्स में भर्ती कराया गया। बीती रात रांची रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर मृतका के घर वालों ने बाइक चालक गोविंद मिर्धा पिता शंकर मिर्धा ग्राम खिजुरमा के विरुद्ध ते...