मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर। बीते शनिवार को बोचहां में सड़क दुर्घटना में घायल पिकअप खलासी की रविवार की देर रात इलाज के दौरान मेडिकल में मौत हो गयी। मृतक खलासी अहियापुर थाने के फतेहपुर गांव निवासी 28 वर्षीय दिनेश राम बताये गये हैं। मेडिकल ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया दिनेश राम पिकअप वैन में खलासी का कम करता था। शनिवार को मझौली चौक के पास रोड पार करने के दौरान अज्ञात वाहन से ठोकर लग गयी। इलाज के दौरान मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...