भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कहलगांव थाना क्षेत्र के पैठानपुरा वार्ड नंबर एक निवासी 17 वर्षीय आयुष कुमार की मौत इलाज के दौरान बुधवार को मायागंज में हो गई। मृतक के मौसेरा भाई सागर कुमार चौधरी ने बताया कि उनका मौसेरा भाई गांव के ही रहने वाले एक साथी के साथ बाइक से पार्क चौक पर गया था। वापस लौटने के क्रम में बाइक के आगे एक बच्चा अचानक दौड़कर आ गया। उसे बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक के पीछे बैठा उनका भाई सड़क किनारे एक पोल से जाकर टकरा गया। उसके सिर में गंभीर चोट आने के बाद कहलगांव में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बरारी थाना की पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हि...