पूर्णिया, जून 3 -- केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के बनियापट्टी चौक एवं कुशवाहा चौक के बीच सोमवार की सुबह करीब 5 बजे एनएच 107 मुख्य सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर में आटो सवार ने ठोकर मार दी। इसमें आटो सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना बाद केनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज गांव निवासी मछली व्यवसायी अखिलेश्वर बहरदार की 21 वर्षीय पुत्र सोनू बहरदार एवं बालेश्वर साह का 35 वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है। घटना बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। जहां आटो पर पीछे बैठा सोनू बहरदार की मौत जीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। वही चालक स...