मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झपहां मोहम्मदपुर चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी बाइक सवार दूसरे युवक की भी बुधवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। उसकी पहचान अहियापुर थाने के भीखनपुर गांव के निवासी नामदेव राय के 26 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार राय के रूप में हुई है। चार दिन पहले हुए इस हादसे में अनिल के चचेरे भाई 21 वर्षीय विकास कुमार राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इधर, मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मेडिकल ओपी प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया परिजनों ने पूछताछ में बताया कि सात जून को विकास राय व अनिल राय बाइक से सीतामढ़ी रोड में रिश्तेदार के घर जा रहे थे। मोहम्मदपुर चौक के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में विकास की मौ...