मेरठ, अप्रैल 26 -- बीती 18 अप्रैल को घर से दुकान पर दूध लेने जा रही लगभग ढाई वर्षीय बच्ची आनिया को तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने कुचल दिया था। घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए बच्चों को दिल्ली रेफर कर दिया गया था। जहां लगभग हादसे के एक सप्ताह बाद उपचार के दौरान शुक्रवार को बच्चों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहरा मच गया। परिजनों की तहरीर पर कंकरखेड़ा पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला तहसील गांव निवासी जावेद ने बताया कि उनके घर में पत्नी रहेला व दो बेटी एंजेल व आनिया है। पीड़ित पिता जावेद एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है। पुलिस के अनुसार बीते 18 अप्रैल को छोटी बेटी आनियां अपनी दादी के साथ घर के पास ही एक दुकान से दूध लेने के लिए गई थी। सड़क प...