जौनपुर, जून 27 -- जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर थानागद्दी मार्ग स्थित बनपुरवा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर दो बाईकों की टक्कर में घायल 45 वर्षीय अधेड़ की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय जनार्दन निषाद पुत्र फौजदार निषाद पराऊगंज बाजार से 25 वर्षीय बेटी पूनम को दवा दिलवाकर घर लौट रहे थे। बनपुरवा गांव के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिससे जनार्दन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीछे बैठी पूनम बच गईं। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को क्षेत्र के ही किसी प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उच्चार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन जौनपुर के किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए थे।...