पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर। बाइक दुर्घटना में गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय संजय पासवान की मौत हो गई। शुक्रवार की रात में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में स्थित टीओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर उसे शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता रामगहन राम ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की शाम में शौच करने जा रहा था। उसी क्रम में अज्ञात बाइक सवार धक्का मारते हुए भाग गया। बाद में उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में रेफर किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...