मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सड़क सुरक्षा को और अएधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों के त्वरित और समुचित उपचार को लेकर विभागीय स्तर पर लिए गए निर्णयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों में कैशलेस उपचार किया जाएगा, ताकि पीड़ितों को इलाज के लिए आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि, इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और अस्पतालों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीएम ने सड़क के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर ...