पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर। रेहला थाना क्षेत्र के विश्रामपुर मोड़ के समीप रविवार की रात में अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल केतात कला गांव निवासी 36 वर्षीय अनिमेष चौबे की मौत हो गई। विश्रामपुर में प्रारंभिक इलाज के बाद युवक को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया था परंतु प्रारंभिक जांच के बाद यहां से भी उन्हे ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने रांची के रिम्स रेफर कर दिया था परंतु रास्ते में लातेहार के पास उनकी मौत हो गई। सोमवार को एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। रविवार की रात में बाइक से विश्रामपुर से लौटने के क्रम में बी मोड़ अनिमेश चौबे सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...