धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद। सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को रविवार की रात जोड़ाफाटक स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी। इतना सुनते ही घायलों के परिजन और उनके जानने वाले लोग भड़क गए। परिजन हो-हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इलाज के दौरान दोपहर में एक युवक की मृत्यु हो गई। नर्सिंग होम पहुंचे लोग काफी गुस्से में थे। उन्होंने काउंटर पर रखे लैपटॉप को तोड़ दिया। महिला परिजनों ने अस्पताल के गार्ड और मौके पर मौजूद पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की। बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया। दो घंटे के बाद घायल झरिया फतेहपुर निवासी ...