संभल, नवम्बर 24 -- कस्बा सिरसी के मोहल्ला गिन्नौरी निवासी बिजेन्द्र सिंह पुत्र गजराम 18 नवम्बर को बाइक से गजरौला गया था। जहां से वह शाम को वापस लौट रहा था। देर शाम जैसे ही वह संभल के नाहठेर पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर परिजन मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए थे। जहां युवक का उपचार चल रहा था। रविवार की भोर में युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...