देवघर, अक्टूबर 18 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के चपरिया गांव के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर 21 वर्षीय युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। मृतक की पहचान कोयरीडीह गादी गांव निवासी लुटन यादव के पुत्र रोहित कुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रोहित अपनी मोटरसाइकिल से चपरिया आदिवासी टोला की ओर जा रहा था। उसी दौरान चपरिया गांव की पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर लोहे के गार्डर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और रोहित को इलाज के लिए कोयरीडीह बाजार अवस्थित एक निजी क्लिनिक ले गए। स्थिति गंभीर होने पर जसीडीह थाना पुलिस की मदद से बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता ने हादसे को दुर्घटना न...