धनबाद, जुलाई 13 -- सिंदरी। डिनोबिली स्कूल सिंदरी के निकट सड़क दुर्घटना मे घायल 70 वर्षीय इन्द्रदेव सिंह की इलाज के दौरान अशर्फी अस्पताल धनबाद में शुक्रवार को ही मौत हो गई। डिनोबिली स्कूल के निकट सड़क पार करते हुए सिंदरी खाद कारखाने का सेवानिवृत्त कर्मचारी इंद्रदेव सिंह तेज रफ्तार आटो के धक्के से गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उसे तत्काल एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। परिजन अशर्फी हास्पीटल ले गए। जहां कुछ ही देर में इन्द्रदेव सिंह की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेर घर लाए। शव को देखते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक को चार पुत्र और दो पुत्री है। पत्नी अभी जीवित है। दामोदर नदी के सिंदरी श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...