हाजीपुर, मई 31 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच- 22 पर भगवानपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर अड्आ चौक के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ का इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक सूरज राम भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही किरतपुर राजाराम गांव निवासी बताया गया है। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम शव भगवानपुर पहुंचते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शव को घटनास्थल के समीप रखकर एनएच-22 को जाम कर दिया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला एवं भगवानपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया एवं अंचलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर मृतक के परिजन को हर संभव सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। उसके बाद शव ...