हाजीपुर, जनवरी 16 -- राजापाकर । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के बखरी बराई पंचायत अंतर्गत फरीदपुर हाट के निकट सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बखरी बराई पंचायत के बखरी सुपायन गांव निवासी चनारिक राय के 41 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी मंगलवार को उपेंद्र राय हाट से घरेलू सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान फरीदपुर हाट के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात बाइक ने उन्हें ठोकर मार दिया। हादसे में उपेंद्र राय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार देर रा...