हाजीपुर, नवम्बर 14 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग गाजीपुर थाना क्षेत्र के अफाजलपुर धोबघटी स्थित फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के पास बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने एक अधेड़ को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक नंदकिशोर सोनी समस्तीपुर जिला दलसिंह सराय निवासी स्व.सत्यनारायण साह का पुत्र था। मृतक अपने ससुराल धोबघटी में रहकर फेरी का काम करता था। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रोकर हाल-बेहाल बना हुआ था। वहीं काजीपुर थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम मृतक फेरी क...