फरीदाबाद, मई 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अब रक्त की कमी नहीं होगी होगी।इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लड बैंकों को इंटीग्रेडेट रूप जोड़ने की तैयारी की है। विभाग के पास 3015 यूनिट रक्त का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। इस ब्लड स्टॉक की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने उच्च अधिकारियों को सौंप दी है, ताकि आपात स्थिति में किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। स्मार्ट सिटी में रोजाना तीन से चार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें समय पर घायल का उपचार नहीं होने या रक्त न मिलने की उसकी जान चली जाती है। जबकि समय पर रक्त की उपलब्धता से कई गंभीर मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास आपात स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगाता...