फरीदाबाद, फरवरी 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अब सड़क दुर्घटना में घायलों की चिकित्सा के अभाव में मृत्यु नहीं होगी। घायलों का आयुष्मान योजना के तहत पैनल में शामिल अस्पतालों में उपचार होगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की पुलिस के साथ बैठक हो चुकी है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल सक्सेना और पुलिस की ओर से डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर शामिल हुई थी। योजना को लागू करने से पूर्व आयुष्मान पैनल के अस्पतालों के साथ एक एमओयू साइन होना है, जो मार्च तक होने की संभावना है। सरकार द्वारा एमयूओ बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। स्मार्ट सिटी में प्रतिदिन औसतन एक सड़क दुर्घटना होती है। हर दो दिन में औसतन एक व्यक्ति की मृत्यु होती है। इसके अलावा दो से तीन लोग घायल होते हैं। बीके अस्पताल में घायलों के लिए बेहतर उपचार...