फरीदाबाद, जून 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क दुर्घटना में घायलों के उपचार को लेकर चलाई जा रही योजना अब निजी अस्पताल प्रबंधकों के लिए असमंजस का कारण बन गई है। सरकार ने निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ एमओयू हस्ताक्षर करने से स्पष्ट इनकार कर दिया। निजी अस्पताल संचालकों के सामने असमंजस यह है कि वह सड़क दुर्घटना में घायल का उपचार राशि प्राप्त करने के लिए कहां आवेदन करें। सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए शुरुआत का एक घंटा अति महत्वपूर्ण होता है। यदि उस एक घंटे के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल को उपचार मिल जाएं, तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। इसके तहत सरकार ने पहले चरण में आयुष्मान योजना लाभार्थियों को शामिल किया था। इसके तहत यदि कोई आयुष्मान योजना लाभार्थी सड़क दुर्घटना में घायल होता है तो इंपैनल में अस्पताल को उसका उपचार करना होगा। इस योजना...