पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। आदि कैलास मार्ग पर रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल हुए दोनों लोग अब खतरे से बाहर हैं। सरकारी अस्पताल के बाद हिलवेज कंपनी घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रही है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक चालक का शव परिजनों को सौंप दिया है। धारचूला उपजिला अस्पताल से रेफर हिलवेज कंपनी के कर्मी कनार निवासी 37वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र बहादुर सिंह और 26वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी रंका डोडा जम्मू कश्मीर करीब रात एक बजे यहां जिला अस्पताल पहुंचे। सोमवार सुबह करीब नौ बजे के घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। हिन्दुस्तान से बातचीत में घायल लक्ष्मण और मुकेश ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोट है। बताया कि बीते शाम पानी भरकर...