शामली, जुलाई 15 -- बाबरी क्षेत्र के गांव भाजू निवासी भतेरी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले उसका भाई श्रीपाल थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी अपनी बहन के घर जा रहा था। जसाला बस स्टेंड पर बस से उतरने के बाद वह पैदल ही बहन के घर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने पीड़िता के भाई को टक्कर मार दी थी और मौके से फरार हो गया था। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भर्ती कराया था। जहां से गंभीर हालत के चलते श्रीपाल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...