देवघर, जून 18 -- देवघर। दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंगनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक चालक ग्रामीण डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब दोनों ग्रामीण क्षेत्र में मरीज को देखने बाइक से निकले थे। जानकारी के अनुसार, 39 वर्षीय सुदीन कुमार यादव ग्रामीण डॉक्टर थे और क्षेत्र में लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराते थे। वहीं, घायल व्यक्ति का नाम राजेंद्र कुमार यादव है, जो दुर्घटना के समय बाइक पर सुदीन के साथ सवार था। मृतक के भतीजे नुनुधन यादव ने बताया कि चाचा एक मरीज को देखने के लिए बाइक से निकले थे। जब वे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर पहुंचे, तभी अचानक एक गाय बाइक के सामने आ गई। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों स...