रुडकी, सितम्बर 29 -- मेहवड़ खुर्द निवासी एक व्यक्ति की सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई। मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल निवासी 40 वर्षीय इकराम रविवार देर रात पैदल अपने गांव लौट रहा था। वह मेहवड़ के पास रोड़ पर पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी। इकराम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सपुर्द कर दिया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...