पूर्णिया, फरवरी 23 -- केनगर (एक संवाददाता)। जिले के केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर के संत राजेंद्र बाबा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक संत की उम्र 60 वर्ष थी। वे महर्षि मेहीं आश्रम कामा स्थान गोकुलपुर में साधना करते थे। बताया जा रहा है कि संत राजेन्द्र बाबा शुक्रवार को कटिहार सत्संग प्रवचन करने जा रहे थे। दिवानगंज के समीप बाइक का नियंत्रण खो जाने के कारण उनकी बाइक एक पुलिया से जा टकराई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल संत को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया। मृतक संत का शुक्रवार की रात गोकुलपुर महर्षि मेहीं आश्रम में शव आते ही सत्संग प्रेमियों बीच मातमी सन्नाटा छा गया। जहाँ मृतक संत के छोटे भाई मिल्की टोला वार्ड संख्या- 12 गोकुलपुर गाँव निवासी रामानंद यादव व परमानंद यादव एवं छोटी एक बहन गीत...