मैनपुरी, फरवरी 27 -- सड़क हादसे में युवक की मौत होने के बाद पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीती 19 फरवरी को गोपालपुर से पैदल जाते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी, सैफई मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई थी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी रामसेवक पुत्र लालाराम ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने गांव गोपालपुर से पैदल आ रहा था। तभी उदयवीर के मकान के निकट करहल की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने उसके पुत्र रामनिवास को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को भगा ले गया। हादसे में घायल रामनिवास को सैफई ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने जानकारी दी कि 19 फरवरी को हु...