सिमडेगा, जून 2 -- केरसई, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गोबरलच्छा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र घायल हो गए थे। इलाज के क्रम में पिता सिमोन डुंगडुंग की मौत हो गई। जबकि उसके पुत्र रसाल डुंगडुंग गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया गया कि रविवार को सिमोन डुंगडुंग और रसाल डुंगडुंग परम प्रसाद कार्यक्रम में भाग लेकर देर शाम अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पिता और पुत्र घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में सिमोन डुंगडुंग की मौत हो गई। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...