बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच। दरगाह थाने के हमजापुरा रेलवे क्रासिंग के पास निवासनी सुनीता मिश्रा के पति विनय कुमार मिश्रा पांच सितम्बर रात मे खैरीघाट थाने के कोटवा बाजार में सामान खरीद रहे थे। इसी दौरान उन्हे कार ने टक्कर मार दी थी। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पीड़िता सुनीता ने थाने में तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने केस दर्ज नही किया। एसपी के यहां तहरीर दिए जाने पर भी केस दर्ज नही हुआ। पीड़िता ने कोर्ट की शरण लेकर खैरीघाट थाने के डल्लापुरवा निवासी निजामुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद को नामजद कर केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...