मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- बंजरिया ,एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हिबन स्थित एन एच किनारे शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि गाड़ी चला रहे कोटवा के पुअनि सतीश सुमन स्थानीय बाल-बाल बच गये। गाड़ी पुअनि सतीश सुमन की ही है । उन्होंने बताया कि वे रक्सौल अपने किसी निजी काम से शुक्रवार को सुबह गये थे। शाम को लौटने के दौरान वह मोतिहारी की तरफ जा रहे थे। वही विपरीत दिशा से हाइड्रोलिक ट्रक छपवा की तरफ जा रहे थे । ट्रक की ठोकर से चार पहिया वाहन का चारो एयरबैग खुल गया जिससे गाड़ी चालक एयरबैग के अंदर दब गया जिससे उसकी जान बच गई । दुर्घटना के बाद जोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पहुंच गाड़ी चले पुअनि को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं ट्रक चालक मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया है । लोगों ने घटना की जानकारी ब...