कौशाम्बी, फरवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के देवाना गांव की सुनीता देवी पत्नी पप्पू ने बताया कि 25 जनवरी को उसके जेठ श्यामलाल व बेटा पंकज पश्चिमशरीरा बाजार सब्जी लेने गए थे। वहां सड़क किनारे खड़े होने के दौरान डीजे वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे जेठ को गंभीर चोटें आई थीं। कानपुर के निजी अस्पताल में 28 जनवरी को जेठ की मौत हो गई थी। कानपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पश्चिमशरीरा एसओ त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि मृतक की भयाहू की तहरीर पर आरोपी डीजे वाहन चालक गोलू वर्मा पुत्र राज वर्मा निवासी पश्चिमशरीरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...