गढ़वा, मई 24 -- रंका, प्रतिनिधि। रंका के बूढ़ापरास-बांदु चुतरू मुख्य मार्ग पर काशीसोत नदी के पास तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे किशोर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। मृतक की पहचान परमेश्वर सिंह के 16 वर्षीय पुत्र बुद्ध नारायण सिंह के रूप में की गई है। थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि बुद्ध नारायण अपने दो दोस्त विक्रम मांझी और भुनेश्वर मांझी के साथ एक ही बाइक से बरदरी गांव से शादी समारोह में आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहा था। उसी दौरान काशीसोत नदी के पास तीखे मोड़ के पास चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बाइक के पीछे बैठा बुद्ध नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया और वह बेहोश हो गया। उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर उसके दोनों मित्र गांव पहुंचे। इसके बाद वे बुद्धनाराय...