कोडरमा, जुलाई 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। देवघर के मोहनपुर में बाबा वैद्यनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों की सड़क दुर्घटना में मौत पर कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने दुख जताया है। साथ ही गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतक के परिजनों को शक्ति व धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना को सुनकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पहुंचकर उचित स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतर कदम उठाए, इसके लिए पार्टी स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश सचिव मनोज सहाय उर्फ पिंकू, प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, प्रदीप सिंह, विजय सिंह, प्रमोद बरनवाल, प्रभात कुमार राम, केदार राणा, सरवन कुमार, सिंह, मिसवाउद्दीन, असगर अली, कुमार रवि आदि के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...