कटिहार, दिसम्बर 16 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर परिवहन विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी सुबीर रंजन के नेतृत्व में सुर तुलसी कालेज के समीप तथा मनिया गुमटी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि जाड़े के मौसम में कुहासा होने के कारण सड़क दुर्घटना भी अधिक होती है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपनी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप जरूर लगाएं। वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 20 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव लगाया गया। डीटीओ ने कहा कि आगे से चेकिंग के दौरान बिना रिफ्लेक्टिव टेप के पकड़े जाने पर संबंधित वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 345 वाहनों की जां...