पलामू, अगस्त 2 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिले के माली थाने के सिंगरा गांव के 50 वर्षीय बहादुर सिंह की गुरुवार रात में नावाबाजार थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह मजदूरों को धान रोपनी के बाद वापस उनके गांव छोड़ने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात स्कार्पियो वाहन ने उन्हें कुचल दिया। नावा बाजार के थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अज्ञात स्कॉर्पियो की तलाश शुरू कर दी है, परंतु अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार बहादुर सिंह कुछ दिन पहले भालुवानी गांव से मजदूरों को लेकर अपने गांव लाए थे जहां उन्होंने धान की रोपाई कराने के बाद गुरुवार की रात सभी मजदूरों को ट्रैक्टर पर बैठाकर वापस भालुवा...