पलामू, जून 6 -- मेदिनीनगर/हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला छतरपुर रोड में चउवा-चट्टान के समीप बुधवार की रात में बाइक एवं कार के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। तीन जख्मी है जिसका इलाज मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में जारी है। मरने वाले में हुसैनाबाद नाहर मोड निवासी 48 वर्षीय विनोद प्रसाद एवं 7 वर्षीय चांदनी कुमारी के नाम सामिल है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्र कार्तिक कुमार एवं प्रियांशु कुमार का इलाज एमआरएमसीएच में चल रहा है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि दो की मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने गुरुवार को दिन में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने तीन घंटा सड़क जाम कर दिया। बाद ...