घाटशिला, दिसम्बर 29 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य मार्ग स्थित भरत वाटिका के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। हालाकि इस घटना की जानकारी जादूगोड़ा पुलिस को दिया गया जिसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु यूसील जादूगोड़ा अस्पताल भेजा गया। वहीं इस दुर्घटना में गम्हरिया निवासी बलराम महतो (40), तनीषा महतो (17) समेत अन्य दो लोग मुख्य रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए बलराम महतो ने कहा कि हम अपने परिवार संग पिकिंग मानकर अपने कार जे एच 05 डीजे 2323 में सवार होकर गम्हरिया जा रहे थे की नरवा की ओर से तेज रफ्तार से एक मारुति सुजुकी ब्रेजा कार आकर हमे ठोकर मार दिया जिससे की हमारी कार पलट गई और उसमे सवार महिलाए एवं छोटे बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। सभी लोगो का जादूगोड़ा अस्पत...