औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र में नेतलाल बिगहा के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के बरिमल गांव निवासी स्व. राम नारायण महतो के पुत्र शत्रुध्न महतो के रूप में की गई है। शत्रुध्न महतो किसी काम से बाइक से जा रहे थे। नेतलाल बिगहा के पास बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए और वहीं उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...