जामताड़ा, अगस्त 5 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। गोबिन्दपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर थाना क्षेत्र के पबिया और कोल्हर गांव के बीचोबीच स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के असरफ अंसारी (उम्र करीब 18वर्ष) अपने फुफेरे भाई गिरीडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के घटकूल गांव के शहाबुद्दीन अंसारी (उम्र करीब 16वर्ष) के साथ बाइक संख्या-जेएच 21 एन 6747 पर सवार पबिया से अपने घर धरमपुर गांव की ओर तेज रफ्तार से लौट रहा था। इस दौरान गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया ओर कोल्हर गांव के बीच स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक 108 एंबुलेंस से बाइक की टक्कर ...