हाजीपुर, नवम्बर 4 -- गोरौल,संवाद सूत्र। गोरौल थाना क्षेत्र के गोढियां सब्जी मंडी के निकट एनएच-22 पर सोमवार के अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिहमा कल्याण गांव निवासी 61 वर्षीय राजकिशोर सिंह के रुप में किया गया है। जख्मी की पहचान सराय थाना क्षेत्र के जाहंगीरपुर पटेढा गांव निवासी संजय यादव का 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में किया गया है। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर सड़क पार कर घर लौट रहा था। इसी बीच हाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये और बाइक चालक प्रिंस कुमार को भी स्थानीय लोगों ने आनन-फानन गोरौल सीएचसी ले गए। जहां ...