आगरा, अप्रैल 22 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में चांडी रोड पर सवारियों से भरे ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए। एक घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक घायल को रेफर किया गया है, जबकि अन्य का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को एक ऑटो सवारियां लेकर सहावर की ओर जा रहा था। नीवरी गांव पर जैसे ही ऑटो पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सवारियां छिटककर दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल देवेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी चांडी सहावर, उसकी पत्नी रीना देवी, बेटा हरेराम, नगला भट्टा कासगंज निवासी अंकित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों ने देवेंद्र क...