बिजनौर, फरवरी 25 -- अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार की उपचार के दौरान ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार की देर शाम थाना मंडावर क्षेत्र के गांव नंगला महेश्वरी निवासी अमित पुत्र विनोद कुमार उसका साथी मोहित बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। मंडावर चंदक मार्ग पर स्थित गांव खुड़ाहेड़ी के सामने अज्ञात वाहन से बाइक टकरा गयी जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां अमित की हालत चितांजनक होने पर उसे मुरादाबाद के लिये रेफर कर मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक अमित हाईस्कूल का छात्र था।मृतकों के परिजनो सहित गांव में गम का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है,श...