देवघर, नवम्बर 26 -- सारवां,प्रतिनिधि। सारवां-तीरनगर मार्ग अवस्थित ब्लॉक मोड़ के समीप बुधवार सुबह हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में घोसपुर मोहनपुर निवासी बाइक सवार 23 वर्षीया सोमिता मुर्मू एवं भदियारा निवासी 48 वर्षीय संतोष ठाकुर शामिल है। संतोष झालर मोहनपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ब्रजकिशोर सिन्हा द्वारा किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...